Sunil Gavaskar On England Cricketer
नई दिल्लीः Sunil Gavaskar On England Cricketer ‘जो एक्सपर्ट भारत के बारे में ‘शिकायत’ करते रहते हैं, उन्हें टूर्नामेंट में अपने देशों की प्रगति पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा है कि भारतीय क्रिकेट से ही उन्हें सैलरी भी मिल रही है।’ इन शब्दों के जरिए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उन सभी पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स की आलोचना की है, जिन्होंने ये कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है।
Sunil Gavaskar On England Cricketer दरअसल, भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में सभी मुकाबले अपने नाम किए हैं। वह 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। भारत के सभी मैच दुबई में खेले जा रहे हैं क्योंकि बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. इस वजह से यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है. इसके बाद नासिर हुसैन और एथरटन ने कहा था कि इस परिदृश्य में भारत के पास ‘अविश्वसनीय रूप से होम एडवांटेज’ है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वैन डेर डुसेन ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत को अन्य सात टीमों की तरह ट्रेवल करने या होटल बदलने की जरूरत नहीं पड़ी। इस तरह उन्होंने माना था कि रोहित शर्मा एंड कंपनी को इसका फायदा मिला। इस पर अब सुनील गावस्कर ने कमेंट किया है और कहा है कि इस पर टिप्पणी करना भी उचित नहीं है।
इनके बयानों पर पलटवार करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि इस पर टिप्पणी करना भी उचित नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा है कि यह कोई फायदा नहीं हो सकता, क्योंकि पिचें भारत के कंट्रोल में नहीं हैं और मैचों के दौरान यात्रा आम बात है। उन्होंने कहा, “ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। वे हमेशा रोते रहते हैं। वे समझ ही नहीं पाते कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत कहां खड़ा है – क्वॉलिटी, इनकम, टैलेंट और सबसे महत्वपूर्ण बात रेवेन्यू पैदा करने के मामले में। वैश्विक क्रिकेट में भारत का योगदान – टेलीविजन राइट्स और मीडिया राइट्स के माध्यम से – एक बड़ी भूमिका निभाता है। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि उनका वेतन भी उसी से आता है, जो भारत क्रिकेट की दुनिया में लाता है।”