Publish Date - March 1, 2025 / 01:54 PM IST,
Updated On - March 1, 2025 / 01:54 PM IST
Bank Holidays List March 2025: लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक / Image Source: Symbolic
HIGHLIGHTS
लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे
नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ATM और कार्ड पेमेंट जैसी सुविधाएं चालू रहें
31 मार्च को अधिकांश राज्यों में रमजान-ईद के कारण बैंक बंद रहेंगे
नई दिल्ली: Bank Holidays List March 2025 फरवरी का महीना आज खत्म हो रहा है। ऐसे में अगर बैंक से जुड़े कुछ काम हैं तो आप उसे जल्द निपटा लें। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि RBI ने मार्च महीने में बैंकों के बंद रहने की सूची जारी कर दी है। बता दें कि, हर राज्य में अलग-अलग दिन क्षेत्रीय छुट्टियां होती हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, बंद के कारण बैंकिंग कामकाज प्रभावित होता है। इस दौरान ग्राहकों को ATM और ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा मिलती है। अलग-अलग राज्यों के मुताबिक छुट्टियों की लिस्ट आप यहां जान सकते हैं।
बता दें कि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसे देखते हुए बैंक बंद होने के बाद भी सुविधा मिलती है। अगर आपकों बैंक के बंद रहने के बीच कुछ आवश्यक काम पड़ता है तो आपके लिए इस बीच नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM सेवाएं चालू रहेंगी। इसके अलावा कस्टमर आसानी से क्रेडिट Card और डेबिट Card से भी पेमेंट कर सकते हैं।
2 मार्च, 7-8 मार्च, 9 मार्च, 13-14 मार्च, 15 मार्च, 22 मार्च, 23 मार्च, 27-28 मार्च, और 31 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां विभिन्न राज्यों के हिसाब से हैं।
क्या बैंक बंद रहने पर भी मुझे बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी?
हां, बैंक बंद रहने के बावजूद नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ATM और कार्ड पेमेंट सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
बैंक बंद रहने पर ATM से पैसा निकाल सकते हैं?
जी हां, बैंक बंद रहने पर भी ATM से पैसे निकाले जा सकते हैं, क्योंकि यह सुविधा 24/7 उपलब्ध रहती है।
क्या मार्च के महीने में सभी राज्यों में समान छुट्टियां हैं?
नहीं, मार्च में बैंक की छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हैं। कुछ राज्य विशेष दिन पर छुट्टी मना सकते हैं जैसे आईजॉल में चापचर कुट फेस्टिवल के दौरान।
क्या 31 मार्च को बैंक बंद रहेगा?
हां, 31 मार्च को अधिकांश राज्यों में रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा, हालांकि मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में यह छुट्टी नहीं होगी।