बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सेंचर ने विजया बैंक की शाखाओं का प्रौद्योगिकी एकीकरण पूरा किया | Bank of Baroda, Accenture complete technology integration of Vijaya Bank branches

बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सेंचर ने विजया बैंक की शाखाओं का प्रौद्योगिकी एकीकरण पूरा किया

बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सेंचर ने विजया बैंक की शाखाओं का प्रौद्योगिकी एकीकरण पूरा किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : October 19, 2020/8:49 am IST

बेंगलुरु, 19 अक्टूबर (भाषा) एक्सेंचर और बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) ने पूर्ववर्ती विजया बैंक की शाखाओं का प्रौद्योगिकी एकीकरण पूरा कर लिया है। 2019 में विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय हुआ था। इससे देश का सार्वजनिक क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक अस्तित्व में आया था।

सोमवार को जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि अब एक्सेंचर पूर्ववर्ती देना बैंक की आईटी प्रणाली का बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एकीकरण करेगी।

बयान में कहा गया है कि यह एकीकरण पूरा होने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा कुल 9,000 शाखाओं और 12,000 से अधिक एटीएम के नेटवर्क के साथ देशभर में ग्राहकों को सुगमता से सेवाएं उपलब्ध करा सकेगा।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)