जापान के बैंक एमयूएफजी ने अडाणी रीयल्टी से बीकेसी में 30,000 वर्ग फुट जगह पट्टे पर ली

जापान के बैंक एमयूएफजी ने अडाणी रीयल्टी से बीकेसी में 30,000 वर्ग फुट जगह पट्टे पर ली

  •  
  • Publish Date - September 6, 2020 / 06:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

मुंबई। जापान के सबसे बड़े बैंक एमयूएफजी ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में अडाणी रीयल्टी के व्यावसायिक भवन में करीब 30,000 वर्ग फुट जगह 90 करोड़ रुपये में 10 साल के पट्टे (लीज) पर ली है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। बैंक ने 1953 में मुंबई में अपना परिचालन शुरू किया था।

पढ़ें- 90,633 नए कोरोना पॉजिटिव के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 41 लाख के पार, 1…

बैंक का मुख्यालय कई साल तक नरीमन पॉइंट पर था। अब बैंक अपने मुख्यालय को बीकेसी में स्थानांतरित कर रहा है। जापान में इस बैंक की स्थापना 1919 में हुई थी। बैंक 2004 में मुंबई के केंद्रीय वित्तीय केंद्र नरीमन पॉइंट में स्थानांतरित हुआ था।

पढ़ें- बिहार में 8 माओवादी समेत 10 गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

एक सूत्र ने बताया कि बैंक ने अडाणी रीयल्टी के व्यावसायिक भवन अडाणी एस्पायर में करीब 30,000 वर्ग फुट जगह पट्टे पर ली है। इसका 10 साल का किराया करीब 90 करोड़ रुपये है। बैंक ने बीकेसी में स्थानांतरित होने का फैसला इस वजह से लिया है क्योंकि यहां पहले से कई बैंक काम कर रहे हैं।

पढ़ें- फिल्म ​अभिनेत्री ने सांसद पति पर लगाया मारपीट का आरोप, दर्ज करवाया 

अडाणी रीयल्टी ने इसपर कोई टिप्पणी नहीं की। वहीं एमयूएफजी बैंक को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला। इस सौदे की सलाहकार जेएलएल इंडिया ने भी किसी तरह की टिप्पणी से इनकार किया।