बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एफडी पर ब्याज दर 1.25 प्रतिशत तक बढ़ाई

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एफडी पर ब्याज दर 1.25 प्रतिशत तक बढ़ाई

  •  
  • Publish Date - October 11, 2023 / 09:11 PM IST,
    Updated On - October 11, 2023 / 09:11 PM IST

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने अपनी सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दरों में 1.25 प्रतिशत तक की वृद्धि की है।

बीओएम ने बुधवार को बयान में कहा कि नई दरें 12 अक्टूबर से प्रभावी होंगी।

बैंक ने कहा कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी एफडी तथा बैंक की विशेष योजनाओं पर लागू होगी। बैंक ने कहा कि 46 से 90 दिन की जमा पर ब्याज दर में 1.25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इससे व्यक्ति और कारोबार क्षेत्र अधिक बचत को उत्साहित होंगे। एक साल की जमा पर बैंक 6.50 प्रतिशत का ब्याज देगा। एक साल से अधिक की जमा के लिए ब्याज दर 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत की गई है।

बैंक ने बयान में कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 0.5 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। उन्हें 200 से 400 दिन की विशेष जमा योजना पर 7.5 प्रतिशत की आकर्षक ब्याज दर दी जाएगी।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम