रक्षाबंधन से पहले सोने के दाम में आई भारी गिरावट, इतने रुपए हुआ सस्ता, जानें आज का ताजा भाव

आज गिरावट सीमित ही रही और कीमतें 52,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से पार बनी हुई हैं। और चांदी की कीमत में करीब एक प्रतिशत की गिरावट रही और भाव 59 हजार के स्तर से भी नीचे पहुंच गए।

  •  
  • Publish Date - August 10, 2022 / 06:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

Government Gold Investment

Huge Fall in Gold Price: त्योहारो के सीजन में हर कोई सोने चांदी के आभूषण खरीदना और पहनना चाहता है। एसे में अगर दाम में कमी आ जाए तो सोने में सुहागा ही हो जाए, तो मैं आपको एक शानदार खबर देने वाला हूं। दरसल आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है,माना जा रहा है कि देश में यह कमी विदेशी बाजारो की वहस से आई है। जिसमें सोने में आज गिरावट सीमित ही रही और कीमतें 52,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से पार बनी हुई हैं। और चांदी की कीमत में करीब एक प्रतिशत की गिरावट रही और भाव 59 हजार के स्तर से भी नीचे पहुंच गए।

Read More:सुप्रीम कोर्ट से नूपूर शर्मा को बड़ी राहत, दिल्ली ट्रांसफर किए जाएंगे देशभर में दर्ज केस 

वही अगर हम गोल्ड लोन जैसी कंपनियो की माने तो सोने की कीमतें आज 50 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 52,811 रुपये के स्तर पर आ गई हैं। पिछले सत्र में सोना 52,871 रुपये के स्तर पर था. वहीं चांदी की कीमत 575 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ 58,985 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गईं।

Read More:’आश्रम’ की इस शिष्या ने बाथरूम से शेयर कर दी ऐसी तस्वीरें, लोग करने लगे जमकर कमेंट