नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) वाहन कलपुर्जा कंपनी भारत फोर्ज का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 63 प्रतिशत बढ़कर 284 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 174 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
भारत फोर्ज ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि हालांकि, वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 3,958 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,158 करोड़ रुपये थी।
भाषा योगेश अजय
अजय