भारत फोर्ज पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई के जरिए ईवी कारोबार का अधिग्रहण करेगी

भारत फोर्ज पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई के जरिए ईवी कारोबार का अधिग्रहण करेगी

  •  
  • Publish Date - March 16, 2021 / 05:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) ऑटो कलपूर्जा बनाने वाली कंपनी भारत फोर्ज ने मंगलवार को कहा कि वह पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई के जरिए इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कारोबार करने की इच्छुक है।

भारत फोर्ज ने शेयर बाजार को बताया कि इसके तहत कंपनी ने हाल में गठित समूह की कंपनी कल्याणी पावरट्रेन प्राइवेट लिमिटेड (केपीपीएल) के शत प्रतिशत शेयर खरीदने का फैसला किया है।

कंपनी की निवेश समिति (रणनीतिक कारोबार) ने मंगलवार को केपीपीएल में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी। कंपनी बैटरी से चालने वाले वाहनों के क्षेत्र में अपनी सभी गतिविधियों को एक ही कंपनी के तहत रखेगी।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर