नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) सुनील भारती मित्तल प्रवर्तित इकाई इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट लि. ने शुक्रवार को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल में लगभग एक प्रतिशत हिस्सेदारी 11,227 करोड़ रुपये में बेची।
इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट लि. (आईसीआईएल) गुरुग्राम स्थित भारती एयरटेल के प्रवर्तकों में से एक है।
एनएसई पर उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट ने दो किस्तों में कुल छह करोड़ इक्विटी शेयर या भारती एयरटेल में 0.98 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।
शेयरों का निपटान 1,870.40-1,871.95 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे में किया गया। इससे कुल सौदे का मूल्य 11,227.05 करोड़ रुपये बैठता है।
ताजा लेनदेन के बाद, भारती एयरटेल में आईसीआईएल की हिस्सेदारी 2.47 प्रतिशत से घटकर 1.49 प्रतिशत रह गई है। साथ ही, प्रर्वतकों की हिस्सेदारी भी 51.25 प्रतिशत से घटकर 50.27 प्रतिशत रह गई।
एक्सचेंज पर भारती एयरटेल के शेयरों के खरीदारों का विवरण उपलब्ध नहीं हो सका।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण