एनपीसीआईएल की 10,800 करोड़ रुपये की निविदा के लिये भेल ने लगायी सबसे कम की बोली

एनपीसीआईएल की 10,800 करोड़ रुपये की निविदा के लिये भेल ने लगायी सबसे कम की बोली

  •  
  • Publish Date - March 17, 2021 / 01:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने बुधवार को कहा कि वह न्यूक्लीयर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (एनपीसीआईएल) की पैकेज परियोजना में 700-700 मेगावाट की छह परमाणु विद्युत इकाइयों के लिये उपकरण की आपूर्ति को लेकर सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है।

कंपनी ने कहा, ‘खुली प्रतिस्पर्धी बाबेली प्रक्रिया में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भेल) एनसीआईएल की 6 गुना 700 मेगावाट टर्बाइन आईलैंड पैकेज परियोजनाओं के लिये निविदा में सबसे कम बोली (10,800 करोड़ रुपये) लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है।’’

इस निविदा के साथ भेल परमाणु स्टीम टर्बाइन की एकमात्र भारतीय आपूर्तिकर्ता के रूप में बाजार में अपनी प्रमुख स्थिति को बरकरार रखा है।

देश के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में दबाव वाले भारी जल रिएक्टर (पीएचडब्ल्यूआर) काफी महत्वपूर्ण है। परिचालन में एनपीसीआईएल की कुल 18 पीएचडब्ल्यूआर में से 12 के लिये भेल ने स्टीम टर्बाइन जनरेटर सेट की आपूर्ति की है। शेष के लिये आपूर्ति कनाडा और यूक्रेन से हुई है।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर