कोरोना संकट के बीच SBI ने MCLR में की बड़ी कटौती, एफडी रेट में भी किया बदलाव, ग्राहकों पर पड़ेगा ये असर

कोरोना संकट के बीच SBI ने MCLR में की बड़ी कटौती, एफडी रेट में भी किया बदलाव, ग्राहकों पर पड़ेगा ये असर

  •  
  • Publish Date - May 7, 2020 / 01:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

मुंबई। कोरोना संकट के बीच भारतीय स्टेट बैंक ने दो बड़े फैसले लिए हैं। दरअसल बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड ब्याज दर (एमसीएलआर) में बड़ी कटौती की है। इसके अलावा बैंक ने एमसीएलआर के रेट में भी बदलाव किया है। इस बदलाव से एसबीआई के ग्राहकों पर बड़ा असर पड़ेगा।

Read More News: मनरेगा ने दिलाया खाली बैठे 75 हजार मजदूरों को काम, लॉकडाउन में किया जा रहा पौराणिक धरोहरों 

बता दें कि एसबीआई का एमसीएलआर 7.40 फीसदी से घटकर 7.25 फीसदी पर आ गया है। इसमें 15 आधार अंकों की कमी की गई, जिससे ग्राहकों को काफी फायदा पहुंचेगा। इस बदलाव के बाद अब होम लोन की ईएमआई में कमी आएगी। हालांकि अगर आपका होम लोन एसबीआई की एमसीएलआर दर से जुड़ा है, तो नई कटौती आपकी ईएमआई को तुरंत नीचे नहीं ला सकती है।

Read More News:टॉम क्रूज करेंगे स्पेस में शूटिंग ! अंतरिक्ष के कथानक पर बेस्ड मूवी के लिए नासा से चल रही चर्चा

ऐसा इसलिए क्योंकि एमसीएलआर आधारित कर्ज में आमतौर पर एक साल का रीसेट क्लॉज होता है। इसके अलावा एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में भी कमी कर दी है। नई दरें 12 मई 2020 से लागू होंगी।

Read More News: बुद्ध भारत के बोध और भारत के आत्मबोध दोनों का प्रतीक हैं, पीएम मोदी बोले- कोरोना 
बता दें कि एसबीआई ने लगातार 12वीं बार एमसीएलआर में कटौती की है, तो वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट दो महीनों में दूसरी बार कटौती की गई। जिसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा। इस संदर्भ में एसबीआई ने कहा कि अगर आपने 30 साल की अवधि के लिए 25 लाख रुपये का लोन लिया है, जो एमसीएलआर आधारित है, तो आपके होम लोन की ईएमआई करीब 255 रुपये कम हो जाएगी।

Read More News:गैस रिसाव से 8 लोगों की मौत, 5 गांवों को खाली कराया गया, 100 से ज्यादा लोगों का इलाज जारी