Gold Price Today
नई दिल्लीः Big Jump in Gold and Silver Prices अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 250 रुपये की बढ़त के साथ 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 800 रुपये उछलकर 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में यह 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
Read More : देश के इन दो प्रसिद्ध स्थलों का नाम बदला, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, अब जाने जाएंगे इस नाम से
Big Jump in Gold and Silver Prices एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं, जो पिछले बंद से 250 रुपये अधिक है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,315 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 12 डॉलर ऊंचा है।
गांधी ने कहा कि बुधवार को सोने में बढ़त जारी रही, जिसे नरम अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल और स्थिर अमेरिकी डॉलर से मदद मिली। हालांकि, चांदी मामूली तेजी के साथ 29.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 29.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।