Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी के ग्राहकों को बड़ी राहत, डेढ़ साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड
Big relief to the customers of gold and silver, see todays price here : सोने-चांदी के ग्राहकों को बड़ी राहत, डेढ़ साल में सबसे निचले स्तर पर...
Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price : नई दिल्ली। रोजाना की तरह आज भी भारतीय सर्राफा बाजार ने सोने-चांदी की नई कीमतें जारी कर दी है। सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सर्राफा बाजार की तरफ से जारी किये गए नए रेट के अनुसार आज सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। आज सुबह वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक जहां 999 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना आज 50,677 रुपये का बिक रहा है, वहीं 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट कम होकर 55,085 रुपये पर आ गए हैं।
ये है आज का ताजा भाव
प्रतिदिन सोने-चांदी के दाम जारी करने वाली वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक 995 शुद्धता का सोना आज 50,474 रुपये में बिक रहा है। जबकि 916 शुद्धता वाला सोना 46,420 रुपये का हो गया है। इसके साथ ही 750 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट्स आज कम होकर 38,008 रुपये पर आ गए हैं। इसके अलावा, 585 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 29,646 रुपये में हो गया है। 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट कम होकर 55,085 रुपये पहुंच गए हैं।
ऐसे जाने आपके शहर में भाव
गौरतलब है कि आधिकारिक वेबसाइट ibja की ओर से शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।

Facebook



