Sugarcane Price Hike: किसानों को एक और बड़ा तोहफा! इस फसल की कीमत में 20 रुपए की बढ़ोतरी, अब इतने रुपए की दर से होगा भुगतान

किसानों को एक और बड़ा तोहफा! इस फसल की कीमत में 20 रुपए की बढ़ोतरी, Sugarcane price hiked by Rs 20 in Bihar

Sugarcane Price Hike: किसानों को एक और बड़ा तोहफा! इस फसल की कीमत में 20 रुपए की बढ़ोतरी, अब इतने रुपए की दर से होगा भुगतान

Sugarcane Price Hike. Image Source: IBC24 Archive

Modified Date: January 9, 2026 / 12:00 am IST
Published Date: January 8, 2026 9:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गन्ना मूल्य में 15–20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी
  • पेराई सत्र 2025-26 से नई दरें लागू
  • किसानों को अधिकतम 390 रुपये प्रति क्विंटल भुगतान

पटना: Sugarcane Price Hike बिहार सरकार ने राज्य के गन्ना किसानों के हित में गुरुवार को मिल मालिकों की सहमति से गन्ना मूल्य में 15 से 20 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि करने का निर्णय लिया। नई दरें पेराई सत्र 2025-26 से लागू होंगी। गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार ने अपर मुख्य सचिव के. सेंथिल कुमार और राज्य के सभी चीनी मिल मालिकों के साथ बैठक की। बैठक में किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए गन्ना मूल्य में 15 से 20 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि पर सहमति बनी।

Sugarcane Price Hike इस संबंध में मंत्री संजय कुमार ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की उन्नति के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद से ही किसानों के हित में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बिहार के गन्ना किसानों द्वारा लंबे समय से गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग की जा रही थी, जिसको लेकर मिल मालिकों के साथ कई दौर की बैठकें हुईं। तीसरी बैठक में चीनी मिल मालिकों की सहमति से मूल्य वृद्धि का निर्णय लिया गया।’’

मंत्री ने यह भी बताया कि बढ़े हुए नए मूल्य के अतिरिक्त, पिछले वर्ष की तरह मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान सभी श्रेणियों के गन्ना पर घोषित 10 रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त भुगतान की योजना जारी रहेगी। इस प्रकार कुल मिलाकर गन्ना किसानों को उत्तम किस्म के लिए 390 रुपए, सामान्य किस्म के लिए 370 रुपए और निम्न किस्म के लिए 340 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।