Sugarcane Price Hike: किसानों को एक और बड़ा तोहफा! इस फसल की कीमत में 20 रुपए की बढ़ोतरी, अब इतने रुपए की दर से होगा भुगतान
किसानों को एक और बड़ा तोहफा! इस फसल की कीमत में 20 रुपए की बढ़ोतरी, Sugarcane price hiked by Rs 20 in Bihar
Sugarcane Price Hike. Image Source: IBC24 Archive
- गन्ना मूल्य में 15–20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी
- पेराई सत्र 2025-26 से नई दरें लागू
- किसानों को अधिकतम 390 रुपये प्रति क्विंटल भुगतान
पटना: Sugarcane Price Hike बिहार सरकार ने राज्य के गन्ना किसानों के हित में गुरुवार को मिल मालिकों की सहमति से गन्ना मूल्य में 15 से 20 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि करने का निर्णय लिया। नई दरें पेराई सत्र 2025-26 से लागू होंगी। गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार ने अपर मुख्य सचिव के. सेंथिल कुमार और राज्य के सभी चीनी मिल मालिकों के साथ बैठक की। बैठक में किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए गन्ना मूल्य में 15 से 20 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि पर सहमति बनी।
Sugarcane Price Hike इस संबंध में मंत्री संजय कुमार ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की उन्नति के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद से ही किसानों के हित में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बिहार के गन्ना किसानों द्वारा लंबे समय से गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग की जा रही थी, जिसको लेकर मिल मालिकों के साथ कई दौर की बैठकें हुईं। तीसरी बैठक में चीनी मिल मालिकों की सहमति से मूल्य वृद्धि का निर्णय लिया गया।’’
मंत्री ने यह भी बताया कि बढ़े हुए नए मूल्य के अतिरिक्त, पिछले वर्ष की तरह मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान सभी श्रेणियों के गन्ना पर घोषित 10 रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त भुगतान की योजना जारी रहेगी। इस प्रकार कुल मिलाकर गन्ना किसानों को उत्तम किस्म के लिए 390 रुपए, सामान्य किस्म के लिए 370 रुपए और निम्न किस्म के लिए 340 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा।
इन्हे भी पढ़ें:
- 8th Pay Commission Update: 2026 में कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में होगा बंपर इजाफा! इतने फीसदी बढ़ सकता है DA,देखें
- Kanker News: माँ, पत्नी, बहन और बच्चों ने मिलकर उतारा मौत के घाट, पिता की इस लत ने पूरे परिवार को बनाया गुनहगार
- CG Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ के इस विभाग में 144 नए पदों पर होगी भर्ती, 12 नए PHC को मिली मंजूरी

Facebook


