बिट्स पिलानी: बिजनेस एनालिटिक्स के एमबीए के पहले बैच के 95 प्रतिशत छात्रों को मिली नौकरी

बिट्स पिलानी: बिजनेस एनालिटिक्स के एमबीए के पहले बैच के 95 प्रतिशत छात्रों को मिली नौकरी

  •  
  • Publish Date - July 19, 2023 / 08:15 PM IST,
    Updated On - July 19, 2023 / 08:15 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) देश की प्रमुख प्रौद्योगिकी संस्थानों में से एक बिट्स पिलानी में बिजनेस एनालिटिक्स पाठ्यक्रम में दो साल के पूर्णकालिक एमबीए के पहले बैच के कम से कम 95 प्रतिशत छात्रों को शैक्षणिक सत्र समाप्त होने से पहले ही नौकरी मिल गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वोडाफोन-आइडिया, बार्कलेज, आईबीएम, वोल्वो आयशर, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, एक्सट्रिया और एक्सेंचर ने सबसे अधिक छात्रों को नौकरी दी। सबसे अधिक ‘पैकेज’ 27 लाख रुपये प्रति वर्ष का रहा।

पिलानी में ‘प्लेसमेंट यूनिट’ के प्रमुख प्रोफेसर हरिओम बंसल ने कहा, ‘‘ दो साल के अध्ययन कार्यक्रम की फीस करीब 11 लाख रुपये है। इस पर गौर किया जाए तो इससे 1.5 का रिटर्न मिला है। यह देश के कई सर्वश्रेष्ठ बिजनेस-स्कूलों से अधिक है। यह पहले बैच का परिणाम है इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले वर्षों में चीजें और भी बेहतर हो जाएंगी।’’

इस पाठ्यक्रम में सैद्धांतिक शिक्षा के तीन सेमेस्टर हैं। इसके बाद छह महीने का बिट्स पिलानी का प्रमुख इंटर्नशिप कार्यक्रम (प्रैक्टिस स्कूल) होता है।

भाषा निहारिका रमण

रमण