बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 69.9 प्रतिशत बढ़कर 145.2 करोड़ रुपये

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 69.9 प्रतिशत बढ़कर 145.2 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 09:39 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 09:39 PM IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) वीजा, पासपोर्ट और अन्य सेवाएं देने वाली बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 69.9 प्रतिशत बढ़कर 145.2 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 85.5 करोड़ रुपये रहा था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान इसकी बिक्री 54.74 प्रतिशत बढ़कर 692.8 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 447.71 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 65.7 प्रतिशत बढ़कर 539.6 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की बिक्री 30.8 प्रतिशत बढ़कर 2,193.30 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा निहारिका रमण

रमण