बॉडी स्प्रे ब्रांड ने विवादास्पद विज्ञापन के लिए मांगी मांफी, कहा – किसी की भावनाओं को आहात करने का नहीं था इरादा

Body spray brand apologizes for controversial advertisement : बॉडी स्प्रे ब्रांड ‘लेयर शॉट’ ने कथित रूप से ‘सामूहिक बलात्कार को बढ़ावा देने’

बॉडी स्प्रे ब्रांड ने विवादास्पद विज्ञापन के लिए मांगी मांफी, कहा – किसी की भावनाओं को आहात करने का नहीं था इरादा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: June 6, 2022 11:25 pm IST

नई दिल्ली : Body spray brand apologizes for controversial advertisement : बॉडी स्प्रे ब्रांड ‘लेयर शॉट’ ने कथित रूप से ‘सामूहिक बलात्कार को बढ़ावा देने’ के लिए सोशल मीडिया पर आलोचना के घेरे में आए अपने विवादास्पद विज्ञापन अभियानों के लिए सोमवार को माफी मांग ली है।

यह भी पढ़े : सीएम नीतीश कुमार ने कहा – बिहार में जाति आधारित गणना अच्छे तरीके से होगी, हम उसे बेहतर करने के लिए प्रयास करेंगे 

लेयर शॉट ने कहा – किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था इरादा

Body spray brand apologizes for controversial advertisement : हालांकि गुजरात स्थित एडजेविस वेंचर के स्वामित्व वाले लेयर शॉट ने कहा कि उसके दोनों विज्ञापन ‘उचित और अनिवार्य अनुमोदन के बाद’ ही प्रसारित किए गए थे। लेयर शॉट ने सोमवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘हमारा कभी किसी की भावनाओं को आहत करने या किसी भी महिला की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने या किसी तरह की संस्कृति को बढ़ावा देने का इरादा नहीं रहा है।’

 ⁠

यह भी पढ़े : आधार कार्ड फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये 7 तरीकें, UIDAI ने जारी की डिटेल्स

कंपनी ने विज्ञापनों के लिए मांगी माफी

Body spray brand apologizes for controversial advertisement : कंपनी ने अपने विज्ञापनों के लिए माफी मांगते हुए कहा, ‘इनकी वजह से कुछ लोगों या समुदायों के बीच रोष पैदा होने की शिकायतों को देखते हुए हम क्षमा मांगते हैं।’ इसके साथ ही उसने कहा कि अपने सभी मीडिया भागीदारों को उसने चार जून से तत्काल प्रभाव से दोनों विज्ञापनों के प्रसारण को रोकने के लिए सूचित कर दिया है।

यह भी पढ़े : सीएम ममता बनर्जी ने अपने मंत्री को हड़काया, कहा- सार्वजनिक तौर पर पार्टी के नेताओं के खिलाफ सोच-समझकर खोलें मुंह

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा था विज्ञापनों को हटाए ट्विटर और यूट्यूब

Body spray brand apologizes for controversial advertisement : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को ट्विटर और यूट्यूब से कहा था कि वे लेयर शॉट के विज्ञापनों को अपने सोशल मीडिया मंच से हटा दें। विज्ञापन क्षेत्र के नियामक एएससीआई ने भी लेयर शॉट के विवादास्पद विज्ञापनों को यह कहते हुए निलंबित करने का निर्देश दिया था कि यह आक्रामक विज्ञापन के खिलाफ उसकी आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.