बोल्ट ऑडियो की सर्विस सेंटर की इस साल संख्या बढ़ाकर 250 करने की योजना |

बोल्ट ऑडियो की सर्विस सेंटर की इस साल संख्या बढ़ाकर 250 करने की योजना

बोल्ट ऑडियो की सर्विस सेंटर की इस साल संख्या बढ़ाकर 250 करने की योजना

:   Modified Date:  May 27, 2023 / 05:45 PM IST, Published Date : May 27, 2023/5:45 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) हेडफोन, स्मार्टवॉच, स्पीकर जैसे उत्पाद बनाने वाली घरेलू कंपनी बोल्ट ऑडियो की देश में अपने सर्विस सेंटर की संख्या इस वर्ष के अंत तक बढ़ाकर 250 करने की योजना है।

साथ ही कंपनी ने अपनी कुल आय चालू वित्त वर्ष के अंत तक मौजूदा 500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी के अभी 28 राज्यों के 146 शहरों में 183 सर्विस सेंटर हैं। इस साल के अंत तक 67 नये सर्विस सेंटर के साथ इसकी संख्या बढ़ाकर 250 करने की योजना है। कंपनी ये सर्विस सेंटर छोटे एवं मझोले शहरों समेत देश के विभिन्न भागों में खोलेगी।’’

कंपनी ने यह भी कहा कि वह चालू वित्त वर्ष के अंत तक अपनी कुल आय मौजूदा 500 करोड़ रुपये से 1,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है।

बोल्ट ने कहा कि वह अभी सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से अपने उत्पाद बेचती है लेकिन निकट भविष्य में वह ‘ऑफलाइन’ यानी दुकानों के जरिये भी सामान बेचने की योजना बना रही है।

बोल्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और सह-संस्थापक वरुण गुप्ता ने कहा, “हमें अपने तय लक्ष्यों को हासिल करने और सालाना 100 प्रतिशत वृद्धि पाने के लिए और ज्यादा सर्विस सेंटर की जरूरत है, जिससे ग्राहकों को सुविधा हो सके…।’’

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)