बोराना वीव्स का आईपीओ 20 मई को खुलेगा, मूल्य दायरा 205-216 रुपये प्रति शेयर

बोराना वीव्स का आईपीओ 20 मई को खुलेगा, मूल्य दायरा 205-216 रुपये प्रति शेयर

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 06:55 PM IST
,
Published Date: May 16, 2025 6:55 pm IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) कपड़ा बनाने वाली कंपनी बोराना वीव्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने 145 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 205-216 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि निर्गम 20 मई को आवेदन के लिए पूंजी बाजार में आएगा, जबकि एंकर यानी बड़े निवेशकों के लिए बोली 19 मई को एक दिन के लिए खुलेगी। निर्गम 22 मई को बंद होगा।

मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर, कंपनी को आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) से लगभग 144.89 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। निवेशक न्यूनतम 69 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

कंपनी के आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, यह पूरी तरह से 67.08 लाख इक्विटी शेयर का एक नया निर्गम है।

आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग सूरत में ग्रे फैब्रिक के उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए एक नई विनिर्माण इकाई स्थापित करने, कार्यशील पूंजी की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

बोराना वीव्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मांगीलाल अंबालाल बोराना ने कहा, ‘‘यह कदम उत्पाद की गुणवत्ता और परिचालन दक्षता पर ध्यान केंद्रित करते हुए परिचालन को बढ़ाने की हमारी दीर्घकालिक रणनीति के अनुरूप है।’’

कंपनी के शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होंगे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)