IPS Transfer Latest Order: छत्तीसगढ़ के इस तेजतर्रार IPS को मोदी सरकार का बुलावा.. संभालेंगे NSG में SP की जिम्मेदारी, जानें उनके बारें में..
IPS Transfer Latest Order Issued: जितेंद्र शुक्ला छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमें में सबसे तेजतर्रार आईपीएस माने जाते है। छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के एक अनुभवी भापुसे अधिकारी जितेंद्र शुक्ला विभिन्न जिलों जैसे सुकमा, महासमुंद, राजनंदगांव और कोरबा में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं।
IPS Transfer Latest Order || Image- Wallpapers.com file
- IPS जितेंद्र शुक्ला की NSG में पोस्टिंग
- केंद्र सरकार ने जारी किया डेपुटेशन आदेश
- जगदलपुर बटालियन से दिल्ली रवाना होंगे
IPS Transfer Latest Order: रायपुर: छत्तीसगढ़ के तेजतर्रार और परफॉर्मेंस देने वाले अफसरों पर लगातार केंद्र सरकार के नजर बनी हुई है। अखिल भारतीय स्तर के सिविल सर्वेंट्स को प्रतिनियुक्ति की माध्यम से केंद्रीय सेवाओं में शमिल भी किया जा रहा है।
ताजा आदेश जगदलपुर बटालियन के कमांडेंट और तेजतर्रार आईपीएस जितेंद्र शुक्ला को लेकर जारी हुआ है। आईपीएस जितेंद्र शुक्ला प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे है। वे एनएसजी यानी नेशनल सिक्योरिटी गार्ड में एसपी का पद संभालेंगे। इस संबंध में डेपुटेशन आर्डर जारी हो गया है।

कौन है IPS जितेंद्र शुक्ला?
IPS Transfer Latest Order: जितेंद्र शुक्ला छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमें में सबसे तेजतर्रार आईपीएस माने जाते है। छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के एक अनुभवी भापुसे अधिकारी जितेंद्र शुक्ला विभिन्न जिलों जैसे सुकमा, महासमुंद, राजनंदगांव और कोरबा में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं, और वर्तमान में जगदलपुर बटालियन में कमांडेंट के तौर पर पदस्थ है।
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



