नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) ऑटो कलपुर्जा निर्माता कंपनी बॉश लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि 30 जून, 2025 को समाप्त पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा दोगुना से ज़्यादा होकर 1,115 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह लाभ एक व्यावसायिक इकाई के हस्तांतरण से हुई एकमुश्त आय के कारण हुआ।
कंपनी ने पिछले वित्तवर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 465 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
बॉश लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 5,077 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,496 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी ने अपने ‘वीडियो समाधान, एक्सेस और इंट्रूजन और संचार प्रणाली’ व्यवसाय का हस्तांतरण पूरा किया, जिससे व्यवसाय की बिक्री पर 556 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
बॉश लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गुरुप्रसाद मुदलापुर ने कहा, ‘‘पहली तिमाही में हमारा प्रदर्शन मज़बूत वृद्धि को दर्शाता है। ऐसा बढ़े हुए राजस्व, यात्री कारों की बढ़ती मांग और लागत में कमी के कारण संभव हुआ है।’’
भाषा राजेश पाण्डेय
पाण्डेय