बीपीसीएल ने हरियाणा में घरों में डीजल की आपूर्ति शुरू की | BPCL starts supplying diesel to households in Haryana

बीपीसीएल ने हरियाणा में घरों में डीजल की आपूर्ति शुरू की

बीपीसीएल ने हरियाणा में घरों में डीजल की आपूर्ति शुरू की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : June 21, 2021/2:28 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड (बीपीसीएल) ने हरियाणा में न्यूनतम 20 लीटर डीजल की जरूरत वाले ग्राहकों के लिए घरों में यह ईंधन पहुंचाने की सुविधा शुरू की है।

बीपीसीएल ने एक बयान में कहा कि उसने घरों में डीजल पहुंचाने की ऐप आधारित सेवा ‘हमसफर’ के साथ-साथ यह सेवा शुरू की है।

कंपनी के बिक्री अधिकारी मयंक सिंह ने कहा, ‘हरियाणा के औद्योगिक शहर से शुरू होने वाली घरों में 20 लीटर के जेरी कैन में डीजल पहुंचाने की सेवा से हाउसिंग सोसाइटी, मॉल, अस्पतालों, बैंकों, निर्माण स्थलों, किसानों, मोबाइल टावर, शिक्षा संस्थानों और लघु उद्योगों को फायदा होगा।’

बयान में कहा गया कि यह सेवा कम जरूरत वाले ग्राहकों में काफी लोकप्रिय हो जाएगी।

सिंह ने कहा, ’20 लीटर का प्लास्टिक का डिब्बा पेट्रोल पंप से लेकर जाने के मुकाबले घरों पर उनकी आपूर्ति को लेकर किए गए इस बदलाव का सफल होना तय है।’

भाषा प्रणव रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers