बीओआरएल का खुद में विलय करेगी बीपीसीएल |

बीओआरएल का खुद में विलय करेगी बीपीसीएल

बीओआरएल का खुद में विलय करेगी बीपीसीएल

बीओआरएल का खुद में विलय करेगी बीपीसीएल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: October 22, 2021 6:54 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने मध्य प्रदेश में बीना तेल रिफाइनरी का संचालन करने वाली इकाई का अपने साथ विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सरकार कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया में है।

बीपीसीएल ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल ने 21 अक्टूबर 2021 को हुई बैठक में भारत ओमान रिफाइनरीज लिमिटेड के कंपनी के साथ विलय योजना पर विचार किया और उसे मंजूरी दी।’’

बीओआरएल इस समय में बीपीसीएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। यह मध्य प्रदेश के बीना में 78 लाख टन सालाना क्षमता की तेल रिफाइनरी संचालित करती है।

बीपीसीएल द्वारा हाल ही में बीओआरएल में ओमान ऑयल की हिस्सेदारी खरीदने के बाद विलय का यह फैसला किया गया।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

लेखक के बारे में