ब्रुकफील्ड कॉर्प ने बीआईआरईटी में 5.13 प्रतिशत यूनिट हिस्सेदारी 883 करोड़ रुपये में बेची

ब्रुकफील्ड कॉर्प ने बीआईआरईटी में 5.13 प्रतिशत यूनिट हिस्सेदारी 883 करोड़ रुपये में बेची

ब्रुकफील्ड कॉर्प ने बीआईआरईटी में 5.13 प्रतिशत यूनिट हिस्सेदारी 883 करोड़ रुपये में बेची
Modified Date: March 18, 2025 / 09:53 pm IST
Published Date: March 18, 2025 9:53 pm IST

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) अमेरिका स्थित ब्रुकफील्ड कॉर्प ने मंगलवार को खुले बाजार लेनदेन के जरिये ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट (बीआईआरईटी) में 5.13 प्रतिशत यूनिट हिस्सेदारी 883 करोड़ रुपये में बेची।

बीएसई पर थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, ब्रुकफील्ड ने अपने दो सहयोगियों – बीएसआरईपी इंडिया ऑफिस होल्डिंग्स पीटीई और बीएसआरईपी इंडिया ऑफिस होल्डिंग्स आईवी पीटीई के जरिये मुंबई स्थित आरईआईटी में लगभग 3.12 करोड़ यूनिट या 5.13 प्रतिशत यूनिट हिस्सेदारी बेची।

यूनिट की बिक्री 283-283.04 रुपये प्रति इकाई के दायरे में की गई। इस तरह सौदा की कुल कीमत 883 करोड़ रुपये रही।

 ⁠

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में