BSE Share Price: BSE का बड़ा धमाका, सीजफायर और मजबूत नतीजों के बाद शेयर ने बनाया ऑल-टाइम हाई – NSE: BSE, BSE: 523243

BSE Share Price: BSE का बड़ा धमाका, सीजफायर और मजबूत नतीजों के बाद शेयर ने बनाया ऑल-टाइम हाई

BSE Share Price: BSE का बड़ा धमाका, सीजफायर और मजबूत नतीजों के बाद शेयर ने बनाया ऑल-टाइम हाई – NSE: BSE, BSE: 523243

(BSE Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: May 12, 2025 / 05:10 pm IST
Published Date: May 12, 2025 5:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • BSE शेयर ने बनाया नया ऑल टाइम हाई - 7,047 रुपये पर पहुंचा।
  • 91% का उछाल - मार्च 2025 से अब तक BSE का शेयर 3,682 रुपये से बढ़कर 7,000 रुपये के ऊपर पहुंचा।
  • मार्च तिमाही नतीजे - 364% बढ़त के साथ 493 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट।

BSE Share Price: सोमवार, 12 मई 2025 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। शेयर ने पहली बार शेयर ने 7 हजार रुपये के आंकड़े को पार करते हुए 7,047 रुपये का ऑल टाइम हाई बना लिया है। इसमें एक दिन में 7.2 फीसदी की तेजी आई है। इस तेजी की वजह भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर और कंपनी के शानदार तिमाही नतीजे को माना जा रहा है, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है।

शानदार नतीजों से शेयर में उछाल

भारत और पाकिस्तान के बीच मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद हुए युद्धविराम से बाजार को राहत मिली है। इसके चलते BSE का शेयर गैप-अप खुला और लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद हुए सीजफायर से बाजार को बड़ी राहत मिली है। इसके चलते BSE का शेयर गैप-अप खुला और लगातार बढ़ता चला गया। मार्च 2025 में यह शेयर 3,682 रुपये के निचले स्तर पर था, अब यह 91% बढ़कर 7,000 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। अब निवेशकों की नजर 8,000 रुपये के अगले टारगेट पर है।

 ⁠

तिमाही नतीजों से निवेशकों का भरोसा बढ़ा

BSE ने मार्च तिमाही नतीजे (Q4FY25) में 493 करोड़ रुपये नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल के मुकाबले 364% अधिक है। कंपनी का राजस्व 75% बढ़कर 847 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन 57% रहा, जो कि ब्रोकरेज फर्मों के अनुमान से काफी बेहतर था। इन नतीजों ने शेयर में तेजी को और मजबूत किया।

एक्सपर्ट्स ने दिया टारगेट प्राइस

मोतीलाल ओसवाल ने BSE शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 7,600 रुपये तय किया है। जेफरीज ने 7,000 रुपये का लक्ष्य दिया है, हालांकि उसने ‘Hold’ की सलाह बरकरार रखी है। वहीं, नुवामा ने शेयर के लिए 7,200 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। फिलहाल BSE का मार्केट कैप 95,345 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।