BSNL Diwali Recharge Offer 2025: मात्र 100 रुपए रिचार्ज करवाने पर मिलेगा 10 ग्राम चांदी का सिक्का, आज और कल के लिए लागू रहेगा ऑफर
BSNL Diwali Recharge Offer 2025: मात्र 100 रुपए रिचार्ज करवाने पर मिलेगा 10 ग्राम चांदी का सिक्का, आज और कल के लिए लागू रहेगा ऑफर
BSNL Diwali Recharge Offer 2025: मात्र 100 रुपए रिचार्ज करवाने पर मिलेगा 10 ग्राम चांदी का सिक्का / Image: IBC24 Customized
- BSNL Diwali Recharge Offer 2025
- ₹100 या उससे अधिक का रिचार्ज कराने पर चांदी का सिक्का जीतने का मौका
- विशेष स्कीम केवल 19 और 20 अक्टूबर के लिए
नई दिल्ली: BSNL Diwali Recharge Offer 2025 दिवाली के मौके पर चारों ओर ऑफर्स की भरमार है। कोई भी सामान खरीदने पर न सिर्फ ई कॉमर्स बल्कि ऑफलाइन दुकानों में भी ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर चल रहे हैं। इसी कड़ी में सरकारी मोबाइल कंपनी बीएसएनएल ने भी अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर दिया है। यह स्कीम सिर्फ 19 और 20 अक्टूबर के लिए प्रभावी रहेगा। यानि आज और कल ही रिचार्ज करवाने पर ग्रहकों को खास स्कीम का लाभ मिल सकेगा।
BSNL Diwali Recharge Offer 2025 बीएसएनएनल की ओर से जारी स्कीम के अनुसार 100 या उससे अधिक का रिचार्ज कराने पर ग्राहकों 10 ग्राम चांदी का सिक्का उपहार के तौर पर मिलेगा। बीएसएनएल ने यह खास स्कीम अपने पुराने ग्राहकों के लिए पेश किया है। लकी कस्टमर का चयन लकी ड्रा द्वारा किया जाएगा। इसके तहत 19 और 20 अक्टूबर को जो ग्राहक 100 रुपए या उससे अधिक का रिचार्ज करेंगे, उनको हर दिन के लकी ड्रॉ में शामिल किया जाएगा। हर दिन 10 ग्राहकों को 10 ग्राम तक चांदी के सिक्के जीतने का मौका मिलेगा। शनिवार को अफसरों ने यह जानकारी दी।
बीएसएनएल ने व्यावसायिक ग्राहकों के लिए विशेष कॉर्पोरेट ऑफर शुरू किया है। जो संस्थान कम से कम 10 नई पोस्टपैड कनेक्शन और एक एफटीटीएच कनेक्शन लेंगे, उन्हें पहले महीने की बिलिंग में कुछ छूट मिलेगी।
यह भी बताया गया है कि वरिष्ठ नागरिक योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से ऊपर) के लिए नया कनेक्शन प्लान ₹1812 लॉन्च किया गया है। इसके तहत 365 दिन की वैधता, रोज दो जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल और छह महीने का मुफ्त बीआईटीवी प्रीमियम मनोरंजन शामिल है।
ये भी पढ़ें
Katni Crime News: पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों का किया खुलासा, 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Facebook



