Katni Crime News: पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों का किया खुलासा, 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Katni Crime News: कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी, हत्या एवं अन्य आपराधिक मामलों में

Katni Crime News: पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों का किया खुलासा, 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Katni Crime News/Image Credit: IBC24


Reported By: Vikas Barman,
Modified Date: October 19, 2025 / 10:20 am IST
Published Date: October 19, 2025 10:20 am IST
HIGHLIGHTS
  • कटनी पुलिस ने तीन अलग-अलग गंभीर मामलों का खुलासा किया है।
  • पुलिस ने चोरी, हत्या एवं अन्य आपराधिक मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
  • पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Katni Crime News: कटनी: मध्य प्रदेश की कटनी पुलिस ने तीन अलग-अलग गंभीर मामलों का खुलासा किया है। कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी, हत्या एवं अन्य आपराधिक मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के सराफा बाजार स्थित राधे ज्वेलर्स में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। 10-11 अक्टूबर की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर चांदी के जेवर अंगूठी, पायल, मंगलसूत्र, चरण पादुका और चूड़ियां आदि लगभग 95 हज़ार मूल्य के सामान पर हाथ साफ किया था। दुकान संचालक राधेश्याम स्वर्णकार की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें: Gold Price Today 19 October: दिवाली से पहले 96000 रुपये हुआ सोने का भाव, जोरदार गिरावट के बाद खरीददार हुए गदगद

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Katni Crime News: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सायबर तकनीक और मुखबिर तंत्र की मदद से जांच की तो तीन संदिग्धों की पहचान हुई, जो वारदात के बाद जबलपुर भाग गए थे,पुलिस टीम ने दबिश देकर तीनों को जबलपुर से गिरफ्तार किया सभी विधि उल्लंघनकारी बालक हैं, जिनमें दो सगे भाई शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 1 लाख मूल्य का चांदी का मशरूका बरामद किया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: UP Road Accident News: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में युवक और दो बच्चियों की मौके पर हुई मौत

युवक की मौत का भी हुआ खुलासा

Katni Crime News: वहीं माधव नगर थाना क्षेत्र के निवार चौकी अंतर्गत रेल ट्रैक पर कुछ दिन पूर्व एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा था, लेकिन पुलिस जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। एसपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि गहन जांच में यह हत्या का मामला निकला। थाना माधव नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर हत्या की वजह और घटनाक्रम का भी खुलासा किया है। पत्रकार वार्ता में एसपी विश्वकर्मा ने थाना स्लीमनाबाद में दर्ज प्रकरण के संबंध में भी जानकारी दी।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.