अब इस कंपनी ने ग्राहकों को दिया झटका, बढ़ाए अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम, कम की वैलेडिटी

BSNL increased price of recharge plans : प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद अब BSNL ने भी अपने प्लान्स

अब इस कंपनी ने ग्राहकों को दिया झटका, बढ़ाए अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम, कम की वैलेडिटी

Unlimited calling option in BSNL:

Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: July 7, 2022 11:32 pm IST

नई दिल्ली : BSNL increased price of recharge plans : प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद अब BSNL ने भी अपने प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में अपने कुछ प्लान्स की कीमतों में बदलाव किया था। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने कुछ प्लान्स की कीमत बढ़ाई है, जबकि कुछ के बेनिफिट्स को कम कर दिया है।

यह भी पढ़े : मंदिर के सामने मिली युवक की लाश, पुलिस ने जताई बलि देने की आशंका 

इन प्लान्स के बेनिफिट्स को किया कम

BSNL increased price of recharge plans : पिछले हफ्ते कंपनी ने 99 रुपये, 118 रुपये और 319 रुपये के रिचार्ज प्लान के बेनिफिट्स को कम किया था। ब्रांड ने 999 रुपये और 1499 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ भी ऐसा ही किया है। BSNL ने 1498 रुपये के रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ा दी है। अब यह प्लान 1515 रुपये में आता है।

 ⁠

यह भी पढ़े : चैन स्नैचिंग करने वाले आरोपी को राजधानी पुलिस ने किया गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने के बाद करता था ये काम 

999 रुपये के प्लान में अब मिलेगी 200 दिन की वैलेडिटी

BSNL increased price of recharge plans : 999 रुपये का BSNL रिचार्ज प्लान पहले 240 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था। 1 जुलाई 2022 के बाद कंपनी ने प्लान की वैलिडिटी को घटाकर 200 दिन कर दिया है। यानी इस प्लान की एवरेज वैल्यू 4.16 रुपये से बढ़कर 4.99 रुपये हो गई है। इस प्लान में कंज्यूमर्स को सिर्फ वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स मिलता है। इसमें SMS और डेटा बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे। साथ ही यूजर्स को दो महीनों के लिए पर्सनल रिंग बैक ट्यून भी मिलेगी।

यह भी पढ़े : कम नहीं हो रही शिवसेना की मुश्किलें, इस दिग्गज पार्टी नेता ने दिया इस्तीफा, शिंदे गुट में शामिल होने की अटकले हुई तेज 

कंपनी ने 1499 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी घटाकर की 336 दिन

BSNL increased price of recharge plans : इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 100 SMS डेली और 24GB डेटा मिलता है। इसमें कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। ब्रांड ने प्लान की वैलिडिटी को 365 दिनों से घटाकर 336 दिन कर दिया है। यानी इस प्लान की डेली कॉस्ट 4.10 रुपये से बढ़कर 4.46 रुपये हो गई है। इसमें आपको कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा, लेकिन किसी प्लान की वैलिडिटी कम करना इनडायरेक्ट प्राइस हाइक होता है। कंपनी ने पिछले साल अपने प्लान्स की कीमत नहीं बढ़ाई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे इनमें इजाफा किया जा रहा है।

 

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.