बीएसएनएल ने पेश किया धमाकेदार ब्रॉडबैंड प्लान, मिलेगा 500 जीबी डाटा

बीएसएनएल ने पेश किया धमाकेदार ब्रॉडबैंड प्लान, मिलेगा 500 जीबी डाटा

बीएसएनएल ने पेश किया धमाकेदार ब्रॉडबैंड प्लान, मिलेगा 500 जीबी डाटा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: June 10, 2018 10:00 am IST

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के ब्रॉडबैंड सेक्टर में कदम रखने की खबरों के बीच बीएसएनएल ने 2 और नया ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए हैं। बीएसएनएल के Fibro Combo ULD 777 नाम के प्लान में 500 जीबी डाटा मिलेगा, इसमें 50 एमबीपीएस तक डाटा स्पीड मिलेगी। जबकि Fibro Combo ULD 1277 नाम के प्लान में डाटा 750 जीबी मिलेगा। इस प्लान में स्पीड 100 एमबीपीएस तक मिलेगी।

दोनों ही प्लान में बीएसएनएल उपभोक्ता देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल कर सकेंगे। ये प्लान अंडमान और निकोबार के अलावा पूरे देश में लागू होंगे। ये प्लान सिर्फ नए उपभोक्ताओं के लिए हैं और इसे लेने के लिए एक महीने के टैरिफ के बराबर सिक्यॉरिटी जमा करानी होगी

 ⁠

यह भी पढ़ें : शिक्षाकर्मियों को रमन का गिफ्ट, संविलियन की घोषणा

Fibro Combo ULD 777 प्लान में लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 2 एमबीपीएस रह जाएगी। इस प्लान के लिए एक साल के लिए 8,547 रुपए, 2 साल के लिए 16,317 रुप और 3 साल के लिए 23,310 रुपए देने होंगे। जबकि Fibro Combo ULD 1277 प्लान में लिमिट के बाद स्पीड 2 एमबीपीएस ही मिलेगी। एक साल के लिए इस प्लान को 14,047 रुपए, 2 साल के लिए 26,817 रुप और 3 साल के लिए 38,310 रुप चुकाने होंगे।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में