बीएसएनएल झारखंड में 4जी अवसंरचना के विस्तार पर 1,573 करोड़ रुपये का निवेश करेगी: अधिकारी

बीएसएनएल झारखंड में 4जी अवसंरचना के विस्तार पर 1,573 करोड़ रुपये का निवेश करेगी: अधिकारी

बीएसएनएल झारखंड में 4जी अवसंरचना के विस्तार पर 1,573 करोड़ रुपये का निवेश करेगी: अधिकारी
Modified Date: September 26, 2025 / 06:48 pm IST
Published Date: September 26, 2025 6:48 pm IST

रांची, 26 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी अखिल भारतीय 4जी क्रियान्वयन योजना के तहत झारखंड में 1,573 करोड़ रुपये की तीन प्रमुख परियोजनाओं पर काम कर रही है।

बीएसएनएल झारखंड के मुख्य महाप्रबंधक विपुल अग्रवाल ने कहा कि कंपनी की रजत जयंती के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को ओडिशा से इन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

 ⁠

उन्होंने कहा कि इनमें आत्मनिर्भर भारत के नजरिये को बढ़ावा देते हुए लगभग 37,000 करोड़ रुपये की लागत से स्वदेशी तकनीक से निर्मित 97,500 मोबाइल 4जी टावर शामिल हैं।

अग्रवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीएसएनएल अपनी रजत जयंती मनाने के साथ यह देश के हर कोने तक स्वदेशी 4जी सेवाओं की पहुंच के साथ एक नया अध्याय शुरू कर रही है।

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल झारखंड के दूरदराज और वंचित गांवों में मोबाइल संपर्क सुविधा के लिए 4जी ‘संतृप्ति’ परियोजना लागू कर रही है।

डिजिटल भारत निधि योजना के तहत केंद्र द्वारा वित्त पोषित यह परियोजना राज्य सरकार के सहयोग से चल रही है।

उन्होंने कहा, ”बीएसएनएल ने झारखंड में 4G सेवाओं से जुड़ने के लिए 2750 गांवों की पहचान की है।” इस परियोजना के तहत 755 टावर लगाए जाने हैं, जिनमें से 652 पहले ही चालू हो चुके हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में