Building Materials New Rate: सस्ते हो गए ईंट, सरिया, सीमेंट, रेत, फटाफट देखें नई कीमतें

Building Materials New Rate : एक साथ ईंट, सरिया, सीमेंट, रेत के दामों में भारी गिरावट हुई है

  •  
  • Publish Date - June 1, 2022 / 08:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नई दिल्ली। Building Materials New Rate: पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आने के बाद कई वस्तुओं के दाम में कमी देखने को मिल रही है। ताजा मामला बिल्डिंग मटेरियल के दामों में कमी आई है। पहली बार ऐसा संयोग बना है कि एक साथ ईंट, सरिया, सीमेंट, रेत के दामों में भारी गिरावट हुई है। सरिया का भाव रिकॉर्ड हाई से टूटकर नीचे आया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: LPG Price Hike: एलपीजी सिलेंडर में 135 रुपए की कटौती, आज से मिलेगा इस कीमत पर

बता दें कि सरकार ने स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है। इसके कारण घरेलू बाजार में स्टील के उत्पादों के दाम तेजी से गिरे हैं। अभी ब्रांडेड सरिया का भाव भी कम होकर 92-93 हजार रुपये प्रति टन पर आ गया है। एक महीने पहले इनका भाव 98 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच गया था। बता दें कि अप्रैल में एक समय सरिया का खुदरा भाव 82 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच गया था, जो अभी कम होकर 62-63 हजार रुपये प्रति टन पर आ गया है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर करे बस ये काम और घर बैठे पाए पैसे, जाने कैसे उठाए ऑफर का फायदा

Building Materials New Rate: सरिया के बाद बाद करे सीमेंट की तो दाम में पिछले दो-तीन सप्ताह में 60 रुपये तक कम हुआ है। बाजार भाव के अनुसार बिड़ला उत्तम सीमेंट की एक बोरी पहले 400 रुपये में मिल रही थी, अब इसका भाव कम होकर 380 रुपये हो गया है। इसी तरह अन्य कंपनी के सीमेंट के दाम में गिरावट आई है। वहीं आने वाले दिनों में भाव में और कमी होने के आसार है। एक्सपर्ट का कहना है ​कि सीमेंट के दाम पर डीजल-पेट्रोल के सस्ते होने का असर पड़ेगा।

सरिया की खुदरा कीमत (रुपये प्रति टन):

नवंबर 2021 : 70000
दिसंबर 2021 : 75000
जनवरी 2022 : 78000
फरवरी 2022 : 82000
मार्च 2022 : 83000
अप्रैल 2022 : 78000
मई 2022 (शुरुआत) : 71000
मई 2022 (अंतिम सप्ताह): 62-63000

यह भी पढ़ें:  7 दिनों के लिए रद्द हुई ट्रेनें, कई ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन, पूरी जानकारी देखे यहां