Road Accident News: दर्दनाक सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत, छत्तीसगढ़ में भी खून से लाल हुई सड़क

Ads

Road Accident News: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में शुक्रवार की सुबह दो बड़े सड़क हादसे हुए। इन सड़क हादसों में कुल 7 लोगों की मौत हो गई है।

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 09:34 AM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 09:40 AM IST

Road Accident News/Image Credit: IBC24.in

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में शुक्रवार की सुबह दो बड़े सड़क हादसे हुए।
  • इन सड़क हादसों में कुल 7 लोगों की मौत हो गई है।
  • मरने वालों में दो महिलाऐं भी शामिल है।

Road Accident News: बलौदाबाजार/ग्वालियर: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में शुक्रवार की सुबह दो बड़े सड़क हादसे हुए। (CG-MP Road Accident) इन सड़क हादसों में कुल 7 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो महिलाऐं भी शामिल है। इन दोनों हादसों के बाद इलाकों में हड़कंप मच गया। दोनों ही जगहों पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बलौदाबाजार में हुई तीन लोगों की मौत

Road Accident News: पहला भीषण सड़क हादसा छत्तीसगढ़ के बलौदाबजार जिले में हुआ है। यहां एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। (CG Road Accident News)  इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा कसडोल थाने के सेल गांव में नेशनल हाईवे में हुआ है। यहां एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों मृतक तुरकीनडीह गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ग्वालियर में हुई चार लोगों की मौत

Road Accident News: वहीं, दुसरा सड़क हादसा मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। (MP Road Accident News) मरने वालों में दो महिलाऐं भी शामिल है। इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चारो शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा महाराजपुर थाना क्षेत्र के मालनपुर रोड में हुआ है। यहां ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। यह हादसा कोहरे की वजह से हुआ है। हादसे में कार सवार दो महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चारो शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इन्हे भी पढ़ें:-