Anna Hazare Strike News: आज से शुरू होगा अन्ना हजारे का आमरण अनशन, सरकार से कर रहे ये बड़ी मांग, आप भी जानें यहां

Ads

Anna Hazare Strike News: अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है और इसी वजह से वे चर्चा में है।

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 08:37 AM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 08:41 AM IST

Anna Hazare Strike News/Image Credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा।
  • आज से आमरण अनशन शुरू करेंगे अन्ना हजारे।
  • लोकायुक्त कानून लागू करने की मांग को लेकर अनशन शुरू करेंगे अन्ना हजारे।

Anna Hazare Strike News: नई दिल्ली: सोशल एक्टिविस्ट अन्ना हजारे पिछले कुछ समय से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। इस बार अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है और इसी वजह से वे चर्चा में है। अन्ना हजारे ने दिसंबर में घोषणा की थी कि, वे 30 जनवरी 2026 से आमरण अनशन की शुरुआत करेंगे। (Anna Hazare Strike News) ऐसे में आज से अन्ना का आमरण अनशन शुरू होने जा रहा है। अन्ना ने कहा था कि, इस बार यह आंदोलन आखिरी होगा। उन्होंने साफ कहा कि सरकार लोकायुक्त कानून लागू करे, जो जनता की भलाई के लिए बेहद जरूरी है।

अन्ना ने 2022 में भी किया था अनशन

Anna Hazare Strike News:  आपकी जानकरी के लिए बता दें कि, अन्ना हजारे ने कुछ समय पहले की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2022 के अपने अनशन के बारे में याद दिलाते हुए कहा कि, उन्होंने लोकायुक्त कानून की मांग को लेकर रालेगणसिद्धी में अनशन किया था। उनके उस अनशन को सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय कृषि मंत्री ने खत्म करवाया था। (Anna Hazare Strike) उसी दौरान फडणवीस सरकार ने समिति गठित कर कानून का ड्राफ्ट भी तैयार किया था। दोनों सदनों में कानून पास होने के बाद फाइल राष्ट्रपति के पास भेजी गई थी।

सरकार की चुप्पी पर भड़के अन्ना

Anna Hazare Strike News:  अन्ना हजारे ने आगे कहा कि, राष्ट्रपति के पास फ़ाइल भेजे जानें के बाद भी आज तक कानून लागू नहीं हुआ। अन्ना हजारे ने आगे बताया कि, उन्होंने सीएम फडणवीस को सात बार पत्र लिखकर इस मुद्दे में जवाब मांगा है, लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। अन्ना हजारे का कहना है कि अगर कानून जनता के हित का (Anna Hazare Strike News)  है तो सरकार को इसे लागू करने में देरी क्यों हो रही है।

सरकार सिर्फ दिखावे के लिए नहीं है: अन्ना

Anna Hazare Strike News:  पत्रकारों से बात करते हुए अन्ना हजारे ने कहा था कि, सरकार जनता की भलाई के (Anna Hazare Strike News)  लिए होती है, सिर्फ दिखावे के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त कानून लोगों की भलाई के लिए बेहद जरूरी है, इसलिए वे 30 जनवरी से आमरण अनशन करेंगे।

इन्हे भी पढ़ें:-

अन्ना हजारे आमरण अनशन क्यों कर रहे हैं?

अन्ना हजारे महाराष्ट्र में लोकायुक्त कानून लागू कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह कानून जनता के हित में बेहद जरूरी है।

अन्ना हजारे का आमरण अनशन कब से शुरू हो रहा है?

अन्ना हजारे ने 30 जनवरी 2026 से आमरण अनशन शुरू करने की घोषणा की थी और उसी दिन से उनका आंदोलन शुरू हो रहा है।

अन्ना हजारे ने सरकार पर क्या आरोप लगाए हैं?

अन्ना हजारे का आरोप है कि लोकायुक्त कानून का ड्राफ्ट पास होने और राष्ट्रपति के पास फाइल जाने के बावजूद सरकार ने अब तक इसे लागू नहीं किया है।

क्या अन्ना हजारे इससे पहले भी अनशन कर चुके हैं?

हाँ, अन्ना हजारे ने 2022 में भी लोकायुक्त कानून की मांग को लेकर अनशन किया था, जिसे सरकार के आश्वासन के बाद खत्म कराया गया था।

अन्ना हजारे का कहना है कि यह अनशन आखिरी क्यों है?

अन्ना हजारे का कहना है कि उन्होंने जनता के हित में कई बार आंदोलन किए हैं और अगर इस बार भी सरकार ने लोकायुक्त कानून लागू नहीं किया, तो यह उनका आखिरी आंदोलन होगा।