Maharashtra Prishad and Panchayat Election: बदल गई चुनाव की तारीख.. अब 5 फरवरी के बजाये इस दिन डाले जायेंगे वोट, इस वजह से लिया गया फैसला

Ads

Maharashtra Prishad and Panchayat Election: बुधवार को बारामती एयरपोर्ट के पास अजित पवार का विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में पवार समेत उनके निजी सुरक्षागार्ड, दो पायलट और एक फ्लाइट अटेंडेंट समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में तीन दिनों का राजकीय अवकाश घोषित कर दिया था।

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 07:43 AM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 07:43 AM IST

Maharashtra Prishad and Panchayat Election || Image- ANI News File

HIGHLIGHTS
  • मतदान तिथि 5 से बदलकर 7 फरवरी
  • मतगणना अब 9 फरवरी को होगी
  • राजकीय शोक के कारण चुनाव कार्यक्रम संशोधित

मुंबई: महाराष्ट्र में 12 जिला परिषदों और 125 पंचायत समितियों के आम चुनावों के शेष चरणों के लिए मतदान अब 5 फरवरी के बजाय 7 फरवरी को होगा, (Maharashtra Prishad and Panchayat Election) उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन और उनके सम्मान में घोषित तीन दिवसीय राजकीय शोक के बाद, और वोटों की गिनती 7 फरवरी के बजाय 9 फरवरी को होगी।

चुनावी प्रक्रिया पहले ही पूरी

राज्य चुनाव आयोग ने 13 जनवरी को इन जिला परिषदों और पंचायत समितियों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, नामांकन दाखिल करना, नामांकन वापस लेना, चुनाव चिन्हों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन जैसी प्रमुख प्रक्रियाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं। चुनाव के शेष चरणों में मतदान, मतों की गिनती और निर्वाचित सदस्यों के नामों का आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशन शामिल है।

राजकीय अवकाश की वजह से फेरबदल

सर्वोच्च न्यायालय ने इन चुनावों को कराने के लिए 31 जनवरी के बाद केवल दो सप्ताह का विस्तार दिया था। हालांकि, 28 जनवरी को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के अचानक निधन के कारण राज्य सरकार ने 28 से 30 जनवरी तक शोक की घोषणा की। (Maharashtra Prishad and Panchayat Election) इस अवधि को ध्यान में रखते हुए, जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव कार्यक्रम में समायोजन किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारियों ने जारी किया आदेश

संबंधित जिला कलेक्टरों को 31 जनवरी को संशोधित चुनाव कार्यक्रम प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया है। अब मतदान 7 फरवरी को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा, जबकि सार्वजनिक प्रचार की अवधि 5 फरवरी, 2026 को रात 10:00 बजे समाप्त होगी। मतगणना 9 फरवरी को सुबह 10:00 बजे संबंधित मतगणना केंद्रों पर शुरू होगी। परिणाम घोषित होने के बाद, संबंधित स्थानों पर आदर्श आचार संहिता लागू नहीं रहेगी। निर्वाचित सदस्यों के नाम 11 फरवरी तक सरकारी राजपत्र में प्रकाशित किए जाएंगे।

बुधवार को विमान हादसे में अजित पवार का निधन

गौरतलब है कि, बुधवार को बारामती एयरपोर्ट के पास अजित पवार का विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में पवार समेत उनके निजी सुरक्षागार्ड, दो पायलट और एक फ्लाइट अटेंडेंट समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में तीन दिनों का राजकीय अवकाश घोषित कर दिया था।

बताया जा रहा है कि, अजित पवार परिषद् और पंचायत चुनाव के मद्देनजर बारामती में होने वाले बैठक में शामिल होने जा रहे थे। (Maharashtra Prishad and Panchayat Election) उन्होंने बुधवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन बारामती एयरपोर्ट से 200 मीटर दूर उनका विमान हादसे का शिकार हो गया। डिप्टी सीएम के आकस्मिक निधन से राज्य भर में शोक का माहौल है। कल यानी गुरूवार को बारामती में राजकीय सम्मान के साथ अजित पवार का अंतिम संस्कार किया गया।

इन्हें भी पढ़ें:-

प्रश्न 1: महाराष्ट्र जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव का मतदान कब होगा?

उत्तर: संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब मतदान 7 फरवरी को सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा

प्रश्न 2: मतगणना की नई तिथि क्या तय की गई है?

उत्तर: जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की मतगणना अब 9 फरवरी को सुबह 10 बजे होगी

प्रश्न 3: चुनाव कार्यक्रम में बदलाव क्यों किया गया?

उत्तर: उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद घोषित राजकीय शोक के कारण कार्यक्रम में बदलाव किया गया