सोने में गिरावट, चांदी 5 सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर पर, जानिए कीमत

सोने में गिरावट, चांदी 5 सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर पर, जानिए कीमत

सोने में गिरावट, चांदी 5 सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर पर, जानिए कीमत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: November 9, 2018 11:54 am IST

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में सोना और चांदी के कमजोर रुख और दिवाली के बाद त्योहारी मांग में कमी आने की वजह से शुक्रवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 300 रुपए गिरकर दो सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर 32,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं क्वाइन मेन्युफैक्चर्स की ओर से मांग में कमी और इंडस्ट्रियल डिमांड घटने से चांदी भी 900 रुपए नीचे उतरकर 5 सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर 38,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो लंदन में सोना हाजिर 3.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1,219.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जबकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.10 डॉलर उतरकर में 1,220.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। वहीं चांदी में मामूली बढ़त रही। चांदी 0.03 डॉलर की तेजी के साथ 14.37 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

कारोबारी जानकारों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती के कारण ग्लोबल मार्केट में सोने पर दबाव बढ़ा है। साथ ही, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के दिसंबर में ब्याज दर बढाए जाने के संकेत से भी निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में घटा है।

 ⁠


लेखक के बारे में