सस्ता हो गया सोना, इतने घट गए सोना-चांदी के भाव, यहां देखें ताजा रेट
Sasta ho gaya sona-chandi औंधे मुंह गिरा सिल्वर और गोल्ड, शादी में ज्वैलरी चाहिए तो कम खर्च होंगे पैसे
Today's latest gold and silver rates
Sasta ho gaya sona-chandi: सोने और चांदी की कीमत में चल रही उठा-पटक लगातार जारी है। पिछले दिनों कीमत में आई गिरावट के बाद इसमें अब और टूट देखी जा रही है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सर्राफा बाजार में गिरावट जबकि मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर तेजी देखी गई। अगर आपका भी हाल-फिलहाल में शादी के मौके पर ज्वैलरी खरीदने का प्लान है तो यह खबर आपको सुकून देगी। सोमवार को सोने और चांदी में आई गिरावट से आपको काफी फायदा होगा।
MCX पर सोने-चांदी में तेजी
Sasta ho gaya sona-chandi: मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोने और चांदी के रेट में तेजी देखी गई। सुबह के समय MCX पर ज्यादा गिरावट देखी गई थी। एमसीएक्स पर सोमवार दोपहर के समय 232 रुपये चढ़कर 60,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। इसी तरह चांदी में 213 रुपये की तेजी देखी गई और यह 77,260 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। इससे पहले शुक्रवार को चांदी 77047 रुपये प्रति किलो और सोना 60628 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
नीचे आए सोने-चांदी के रेट
Sasta ho gaya sona-chandi: सर्राफा बाजार के रेट हर रोज इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी होते हैं। सोमवार दोपहर के समय जारी किए गए रेट के अनुसार सोना 288 रुपये गिरकर 61108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी 1050 रुपये की गिरावट के साथ 76231 रुपये प्रति किलो पर आ गई। पिछले हफ्ते शुक्रवार को सोना 61496 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 77280 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था।
इतने रुपए हो सकती है चांदी
Sasta ho gaya sona-chandi: सोमवार को 23 कैरेट वाला सोना 60864, 22 कैरेट वाला सोना 55974 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्ड 45831 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने-चांदी की कीमत में पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। फरवरी में सोने के रेट गिरकर 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए थे। जानकारों का कहना है कि दिवाली पर सोने का रेट 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है।
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के साथ ऐसा काम कर रहा था फार्मासिस्ट, अधिकारी ने किया निलंबित, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें- फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही Naina-Bunny की जोड़ी, रणबीर कपूर ने ‘ये जवानी है दीवानी 2’ को लेकर दिया हिंट

Facebook



