राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के साथ ऐसा काम कर रहा था फार्मासिस्ट, अधिकारी ने किया निलंबित, जानें पूरा मामला

Photo with presidents helicopter राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के साथ तस्वीर खींचने पर फार्मासिस्ट निलंबित

  •  
  • Publish Date - May 8, 2023 / 01:39 PM IST,
    Updated On - May 8, 2023 / 02:05 PM IST

Photo with presidents helicopter: भुवनेश्वर। ओडिशा के बारिपदा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एक कार्यक्रम में बिजली के व्यवधान को लेकर विवाद अभी जारी है, इस बीच मयूरभंज के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) ने राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के साथ तस्वीर खींचने के मामले में एक फार्मासिस्ट को निलंबित कर दिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीडीएमओ डॉ रूपभानु मिश्रा ने राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के साथ तस्वीर खींचने और उसे फेसबुक पर डालने के मामले में फार्मासिस्ट जशोबंत बेहरा को निलंबित कर दिया है। बेहरा को पांच मई को राष्ट्रपति के सिमिलीपाल नेशनल पार्क के भ्रमण के दौरान उनके चिकित्सा दल में तैनात किया गया था।

Photo with presidents helicopter: बेहरा ने कहा, ‘‘मैंने केवल याद रखने और आनंद के लिए कुछ तस्वीरें मेरे फेसबुक अकाउंट पर लगा दी थीं। मेरा ऐसा करने के पीछे कोई और इरादा नहीं था। हालांकि, मैंने हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में लगे वायु सेना के कुछ कर्मियों से इसकी मौखिक अनुमति ली थी। राष्ट्रपति महोदया जैसी महान हस्ती जिले में आई थीं और मैं हैलीपैड पर ड्यूटी में था तो तस्वीरों को स्मृति के तौर पर रखना चाहता था।’’ उन्होंने दावा किया कि फेसबुक खाते से उन्होंने तस्वीरें हटा ली हैं। ये तस्वीरें हेलीकॉप्टर के पास से मोबाइल फोन कैमरे से खींची गयी थीं।

Photo with presidents helicopter:  इस बीच महाराजा श्रीरामचंद्र भांजा देव विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति की उपस्थिति में बिजली आपूर्ति में व्यवधान से जुड़े मुद्दे ने राजनीतिक रंग ले लिया है और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मांग की है कि देश की प्रथम नागरिक को दीक्षांत समारोह में उनके संबोधन के दौरान करीब नौ मिनट तक अंधेरे में रखने के लिए मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए। केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री बिशेश्वर टुडु ने मयूरभंज के जिलाधिकारी और विश्वविद्यालय के कुलपति को इस मामले में तत्काल बर्खास्त किये जाने की भी मांग की।

Photo with presidents helicopter: भाजपा की मयूरभंज जिला इकाई ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा। भाजपा ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। भाजपा ने यह संदेह भी जताया कि राष्ट्रपति को अपमानित करने के लिए ऐसा किया गया। संबंधित घटनाक्रम में मयूरंभज जिले के स्थानीय संगठन ‘भांजा सेना’ ने कहा कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम में बिजली चली जाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर वे बंद का आयोजन करेंगे।

ये भी पढ़ें – फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही Naina-Bunny की जोड़ी, रणबीर कपूर ने ‘ये जवानी है दीवानी 2’ को लेकर दिया हिंट

ये भी पढ़ें – NHM हड़ताल पर बड़ा अपडेट, मंत्री ने कही बड़ी बात, कहा- सीएम ने दिए ये निर्देश

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें