कैग ने राज्यों के 1,600 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के ऑडिट के लिए अलग इकाई बनाई

कैग ने राज्यों के 1,600 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के ऑडिट के लिए अलग इकाई बनाई

कैग ने राज्यों के 1,600 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के ऑडिट के लिए अलग इकाई बनाई
Modified Date: June 15, 2025 / 02:45 pm IST
Published Date: June 15, 2025 2:45 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने विभिन्न राज्य सरकारों के लगभग 1,600 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) की लेखा परीक्षा (ऑडिट) के लिए एक अलग इकाई की स्थापना की है।

कैग ने तेजी से लेखा परीक्षा करने और अधिक दक्षता हासिल करने के लिए यह कदम उठाया।

उप नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के एस सुब्रमण्यन (एचआर, आईआर, समन्वय और विधि) ने कहा, ”हाल में एक अलग इकाई बनाई गई है। इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया है। एक बार यह इकाई बन जाने के बाद राज्यों के पीएसयू के लेखा परीक्षा एक विशेष स्थान पर होंगे।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि इससे राज्य पीएसयू के तेजी से लेखा परीक्षा और सार्वजनिक उद्यमों की दक्षता में सुधार करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि यह केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों की तरह ही है, जिनका लेखा परीक्षा एक अलग इकाई द्वारा किया जाता है।

सुब्रमण्यन ने कहा कि इस समय राज्य पीएसयू का लेखा परीक्षा वरिष्ठ प्रबंधन के सदस्य करते हैं, जिन्हें एक विशेष क्षेत्र के बजाय 4-5 राज्यों का लेखा परीक्षा करना होता है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में