पहले दिन के कारोबार में कैम्स का शेयर 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद

पहले दिन के कारोबार में कैम्स का शेयर 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद

  •  
  • Publish Date - October 1, 2020 / 01:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (कैम्स) का शेयर बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में कारोबार के पहले दिन 1,230 रुपये के निर्गम मूल्य पर 14 प्रतिशत के लाभ के साथ बंद हुआ।

बीएसई में कंपनी का शेयर 23.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,518 रुपये पर सूचीबद्ध होने के बाद 26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,550 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 13.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,401.60 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 6,837.96 करोड़ रुपये रहा।

कैम्स के आईपीओ को 47 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,229-1,230 रुपये प्रति शेयर था।

कैम्स म्यूचुअल फंड कंपनियों तथा अन्य वित्तीय संस्थानों को प्रौद्योगिकी आधारित वित्तीय ढांचा उपलब्ध कराती है। कंपनी का मुख्यालय चेन्नई में है। कंपनी का सह-स्वामित्व एनएसई इन्वेस्टमेंट्स, वारबर्ग पिन्कस, फेयरिंग कैपिटल, एसीएसवाईएस इन्वेसटमेंट्स और एचडीएफसी ग्रुप के पास है।

भाषा अजय अजय सुमन

सुमन