Can run one Whatsapp in many phones

अब एक साथ कई 4 डिवाइसेस पर चला सकेंगे एक Whatsapp! जानें कैसे

अब एक साथ कई 4 डिवाइसेस पर चला सकेंगे एक Whatsapp! जानें कैसे! Can run one Whatsapp in many phones

Edited By :   Modified Date:  April 25, 2023 / 10:05 PM IST, Published Date : April 25, 2023/9:49 pm IST

नयी दिल्ली: Can run one Whatsapp in many phones संदेश मंच व्हॉट्सएप ने ऐसा फीचर पेश किया है, जिसके तहत उसके उपभोक्ता एक खाते को एक साथ कई फोन पर चला सकेंगे। व्हॉट्सएप ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मेटा के स्वामित्व वाले मंच ने कहा, “यह फीचर पूरी दुनिया में चलाना शुरू कर दिया गया है और कुछ सप्ताह में यह सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा।”

Read More: Padhai Tihar: आज मनाया जा रहा पढ़ई तिहार, माताओं को दी जा रही बेसिक शिक्षा की जानकारी 

Can run one Whatsapp in many phones मंच ने कहा, “आज, हम एक व्हॉट्सएप खाते को कई फोन पर एक साथ चलाने की सुविधा शुरू कर रहे हैं।” उपभोक्ता लंबे समय से इस फीचर की मांग कर रहे थे। इससे वे अपने फोन को चार अतिरिक्त उपकरणों से जोड़ सकेंगे, जैसे आप व्हॉट्सएप को वेब ब्राउजर, टैबलेट और डेस्कटॉप पर जोड़ते हैं।

Read More: अपने शादी को लेकर बेहद खुश था दूल्हा, तभी दुल्हन कर गई ये कांड, सबकुछ छोड़कर थाने पहुंचा लड़का 

मंच ने बताया, व्हॉट्सएप खाते से जुड़ा प्रत्येक फोन सुनिश्चित करेगा कि उपभोक्ता के निजी मैसेज, मीडिया और कॉल सिर्फ वह और उससे संपर्क करने वाला ही जान सके। व्हॉट्सएप ने एक बयान में कहा, “अगर आपका मूल उपकरण लंबे समय से सक्रिय नहीं है तो हम आपके व्हॉट्सएप को अन्य सभी उपकरणों से स्वत: ही लॉग आउट कर देंगे।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक