केनरा बैंक ने ऋण, जमाओं पर ब्याज दरों में 0.1 प्रतिशत की कटौती की

केनरा बैंक ने ऋण, जमाओं पर ब्याज दरों में 0.1 प्रतिशत की कटौती की

  •  
  • Publish Date - February 8, 2021 / 12:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

बेंगलुरु, आठ फरवरी (भाषा) केनरा बैंक ने एन दिन और एक महीने की अवधि के लिए कोषों की सीमांत लागत आधारित उधार दर (एससीएलआर) में 0.1 प्रतिशत की कटौती की है।

बैंक ने सोमवार को एक बयान में बताया कि ओवरनाइट और एक महीने के लिए एमसीएलआर अब 6.7 प्रतिशत है। इसके अलावा तीन महीने के लिए एमसीएलआर 6.95 प्रतिशत, छह महीने के लिए एमसीएलआर 7.30 प्रतिशत और एक साल के लिए एमसीएलआर 7.35 प्रतिशत है।

बयान में कहा गया कि रेपो से जुड़ी उधारी दर (आरएलएलआर) 6.90 प्रतिशत पर यथावत है।

भाषा मनोहर पाण्डेय

मनोहर