Canara Bank hikes interest rate on fixed deposits

इस बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, FD पर ब्याज दर बढ़ाने का किया ऐलान, चेक कर लें नए रेट्स

इस बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, FD पर ब्याज दर बढ़ाने का किया ऐलानः Canara Bank hikes interest rate on fixed deposits

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : March 1, 2022/9:28 pm IST

नयी दिल्ली : Canara Bank hikes interest rate सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने मंगलवार को विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली सावधि जमाओं पर ब्याज दरें चौथाई प्रतिशत तक बढ़ा दी। केनरा बैंक ने एक बयान में कहा कि संशोधित दरें एक मार्च, 2022 से प्रभावी हैं।

Read more :  राजिम माघी पुन्नी मेले के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, लक्ष्मण झूले का किया लोकार्पण 

Canara Bank hikes interest rate इसमें कहा गया है कि एक साल की अवधि के लिए सावधि जमा की ब्याज दर को बढ़ाकर 5.1 प्रतिशत कर दिया गया है जबकि एक-दो साल के लिए सावधि जमा पर इसे 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.15 प्रतिशत कर दिया गया है। बयान में कहा गया है कि 2-3 साल की सावधि जमा पर ब्याज दर 5.20 प्रतिशत और 3-5 साल के लिए जमा पर ब्याज दर 5.45 प्रतिशत कर दी गई है जो पहले 5.25 प्रतिशत थी।

Read more :  आखिरी World Cup होगा Team India के कप्तान का? दिए सन्यास लेने के संकेत, टूर्नामेंट से पहले कही बड़ी बात

इसमें कहा गया है कि 5-10 साल की सावधि जमा पर अधिकतम 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर ब्याज दर को 5.5 प्रतिशत कर दिया गया है। वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधि की मियादी जमाओं पर 0.50 प्रतिशत यानी आधा प्रतिशत अधिक ब्याज मिलेगा।

Read  more : विराट कोहली के 100वें टेस्ट में आ सकेंगे दर्शक, बीसीसीआई ने बदला अपना फैसला

 
Flowers