केनरा बैंक ने 7.54 प्रतिशत प्रति वर्ष की कूपन दर पर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए

केनरा बैंक ने 7.54 प्रतिशत प्रति वर्ष की कूपन दर पर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए

  •  
  • Publish Date - September 28, 2023 / 10:13 AM IST,
    Updated On - September 28, 2023 / 10:13 AM IST

बेंगलुरु, 28 सितंबर (भाषा) केनरा बैंक ने अपने पहले दीर्घकालिक बुनियादी ढांचा बांड जारी कर 7.54 प्रतिशत प्रति वर्ष की कूपन दर पर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बैंक की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘ 14,180 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियों के साथ इसको निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। 1,000 करोड़ रुपये के निर्गम मूल्य के साथ इसमें 4,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प शामिल है।’’

केयर रेटिंग्स लिमिटेड और इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च लिमिटेड द्वारा बैंक के दीर्घकालिक इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड को ‘एएए/स्थिर’ रेटिंग दी गई है।

भाषा निहारिका

निहारिका