नेक्सजेन एनर्जिया में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी कैपिटल एज ऑफ कुवैत

नेक्सजेन एनर्जिया में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी कैपिटल एज ऑफ कुवैत

  •  
  • Publish Date - April 21, 2025 / 04:28 PM IST,
    Updated On - April 21, 2025 / 04:28 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) हरित ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी नेक्सजेन एनर्जिया ने सोमवार को बताया कि दिग्गज निवेशक कैपिटल एज ऑफ कुवैत उसमें एक अरब डॉलर का निवेश करेगी।

इस निवेश से भारत में नेक्सजेन एनर्जिया के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा।

कंपनी ने बयान में कहा कि इक्विटी आधारित वित्तपोषण से संपीड़ित बायो-गैस (सीबीजी) संयंत्र लगाने वाली प्रमुख कंपनी इंस्टॉलर नेक्सजेन एनर्जिया को देश भर में अपने बुनियादी ढांचे का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

इससे भारत में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने में मदद मिलेगी।

नेक्सजेन एनर्जिया के बिक्री निदेशक निशांत तिवारी ने कहा, ‘‘यह पूंजी निवेश हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण है। यह सीबीजी उत्पादन को बढ़ाकर हरित भारत बनाने के हमारे दृष्टिकोण को गति देगा। हम देशभर में इसके द्वारा पैदा होने वाले पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभाव को लेकर उत्साहित हैं।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय अनुराग

अनुराग