अब गाय के गोबर से चलेगी ये कार! Maruti Suzuki ने तैयार किया CBG से चलने वाली वाहन
अब गाय के गोबर से चलेगी ये कार! Maruti Suzuki ने तैयार किया CBG से चलने वाली वाहन! CBG-Powered Maruti Suzuki Wagon-R
नई दिल्ली। CBG-Powered Maruti Suzuki Wagon-R देश में आए दिन पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है। बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को देखते हुए कई कंपनियों ने इक्ट्रिकल वाल लॉन्च की है और अब इन वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। ताकि आम आदमी कम खर्च में गाड़ी चला सके। इसी क्रम में भारत की वाहन निर्माता कंपनी मारुति की जापानी सहयोगी कंपनी सुजुकी ने
कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) उत्सर्जन से निपटने के उद्देश्य से एलान किया है कि वह बायोगैस का उत्पादन करने के लिए गाय के गोबर का इस्तेमाल करेगी। कंपनी ने कंप्रेस्ड बायो गैस से चलने वाली कार बना दिया है।
गोबर और कचरे से चलेगी मारुति सुजुकी वैगन आर
CBG-Powered Maruti Suzuki Wagon-R आपको बता दें कि कंप्रेस्ड बायो गैस गाय के गोबर से तैयार किया जाता है। जिसको अब वैगनआर कार में इस्तेमाल किया जाएगा। जापानी कार निर्माता कंपनी सुजुकी ने इस पारंपरिक ईंधन को कार में इस्तेमाल करने के लिए वैगनआर को सीबीजी पावर्ड इंजन में तैयार किया है। पारंपरिक तौर पर ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला गोबर भारत के प्रत्येक शहर और गांवों में उपलब्ध है। इसके अलावा, दक्षिण-पूर्व एशिया के कई देशों में भी गोबर भारी मात्रा में उपलब्ध है।
सबसे बड़ी बात यह है कि सीबीजी से चलने वाली जिस वैगनआर कार को सुजुकी ने जापान मोबिलिटी शो में प्रदर्शित किया है, उस कार को भारत में ही विकसित किया गया है। मारुति सुजुकी साल 2022 से ही वैगनआर कार के सीबीजी एडिशन पर काम कर रही है।

Facebook



