सीडीएसएल से जुड़ी समस्या के चलते निवेशकों को शेयर बेचने में हुई दिक्कत

सीडीएसएल से जुड़ी समस्या के चलते निवेशकों को शेयर बेचने में हुई दिक्कत

  •  
  • Publish Date - October 18, 2021 / 06:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) जेरोधा और पेटीएम मनी सहित कई ब्रोकरेज हाउस के निवेशकों को सोमवार सुबह सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (सीडीएसएल) से जुड़ी ‘‘एक समस्या’’ के कारण शेयर बेचते समय कुछ कठिनाई का सामना करना पड़ा।

सीडीएसएल ने दोपहर तक समस्या को सुलझा लिया।

कई निवेशकों ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें शेयर बेचने में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा, ऑनलाइन ब्रोकरेज हाउस जेरोधा, पेटीएम मनी ने भी निवेशकों को सचेत किया कि शेयर बेचने में कुछ समस्या हो सकती है।

जेरोधा ने ट्वीट किया, ‘‘सीडीएसएल से जुड़ी एक समस्या की वजह से आपको अपने शेयरों की बिक्री के क्रियान्वयन में कुछ परेशानी आ सकती है। हम सीडीएसएल के साथ संपर्क में हैं और इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल कर लिया जाएगा।’’

जेरोधा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि यदि आप अपने शेयर काइट पर बेचना चाहते हैं, तो सीडीएसएल की मंजूरी को छोड़ सकते हैं।

एक अलग ट्वीट में, पेटीएम मनी ने कहा कि सीडीएसएल की वेबसाइट पर कुछ समस्या के कारण निवेशकों को हमारे प्लेटफॉर्म पर बिक्री करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

पेटीएम मनी केयर ने ट्विटर पर निवेशकों को जवाब दिया, ‘‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि आज सुबह सीडीएसएल के साथ एक समस्या थी और सभी ब्रोकरों ने इसका सामना किया। इसे दोपहर में हल कर दिया गया और अब आप हमारे ऐप पर ट्रेडिंग कर सकते हैं।’’

इसके साथ ही ग्रो के उपयोगकर्ताओं को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

ग्रो ने ट्विटर पर निवेशकों को जवाब देते हुए कहा, ‘‘सभी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर सीडीएसएल टीपीआईएन अनुमोदन से जुड़ी एक समस्या चल रही है। हम इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए सीडीएसएल के साथ लगातार संपर्क में हैं।’’

बाद में जेरोधा और पेटीएम ने बताया कि सीडीएसएल ने अपनी वेबसाइट पर समस्या को हल कर लिया है और बिक्री अनुमोदन सामान्य रूप से हो रहा है। हालांकि, सीडीएसएल ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

ताजा खबर