नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 78 प्रतिशत बढ़कर 418 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
बैंक ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि फंसे कर्ज में कमी और ब्याज आय बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 235 करोड़ रुपये रहा था।
अप्रैल-जून तिमाही में बैंक की कुल आय 8,184 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 6,357 करोड़ रुपये थी।
आलोच्य तिमाही में बैंक द्वारा अर्जित ब्याज साल भर पहले के 5,527 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,225 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 48 प्रतिशत बढ़कर 3,176 करोड़ रुपये हो गई।
पहली तिमाही में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर कुल अग्रिम का 4.95 प्रतिशत रह गईं जबकि अप्रैल-जून, 2022 में यह 14.90 प्रतिशत पर थीं। इससे बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार आया है।
इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए या फंसे कर्जों का अनुपात भी सुधरकर 1.75 प्रतिशत हो गया जबकि साल भर पहले यह 3.93 प्रतिशत था।
बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात इस तिमाही में 14.42 प्रतिशत हो गया जबकि साल भर पहले यह 13.33 प्रतिशत था। इस अवधि में इक्विटी पर मिलने वाला रिटर्न भी एक साल पहले के 0.98 प्रतिशत से सुधरकर 1.63 प्रतिशत हो गया।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय