सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का तीसरी तिमाही में मुनाफा 57 प्रतिशत बढ़कर 718 करोड़ रुपये

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का तीसरी तिमाही में मुनाफा 57 प्रतिशत बढ़कर 718 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - January 19, 2024 / 02:13 PM IST,
    Updated On - January 19, 2024 / 02:13 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में मुनाफा 57 प्रतिशत बढ़कर 718 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में मुनाफा 458 करोड़ रुपये था।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसकी समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 9,139 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7,636 करोड़ रुपये थी। हालांकि बैंक की शुद्ध ब्याज आय घटकर 3,152 करोड़ रुपये रह गई, जो 2022 की इसी अवधि में 3,285 करोड़ रुपये थी।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर कुल कर्ज का 4.50 प्रतिशत रह गई। यह 2022 की समान अवधि में एनपीए कुल कर्ज का 8.85 प्रतिशत था।

वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 1.27 प्रतिशत रहा जो साल भर पहले 2.09 प्रतिशत था।

भाषा निहारिका

निहारिका