Ration Card Update: सरकार रद्द करेगी राशन कार्ड! अब नहीं मिलेगा फ्री चावल और गेहूं, पूरी लिस्ट हुई तैयार
10 lakhs Ration Card to be Cancelled: बहुत जल्द सरकार देश के 10 लाख राशन कार्ड को रद्द करने वाली है।
The government has made online electronic point of sale mandatory at all ration shops.
10 lakhs Ration Card to be Cancelled: देश के सभी राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी जरूरी खबर है। यदि आपके पास भी राशनकार्ड है। तो सरकार जल्द इसे रद्द करने वाली है। दरअसल, केंद्र सरकार जल्द ही देश के लाखों लोगों के राशन कार्ड को कैंसिल करेगी। ऐसी जानकारी केंद्र सरकार के तरफ से मिल रही है। लाखों लोगों को फ्री राशन की सुविधा से वंचित होना पड़ सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर सरकार ये फैसला क्यों ले रही है।
10 लाख कार्ड होंगे रद्द
10 lakhs Ration Card to be Cancelled: सरकार ने बताया है कि देश में करीब 10 लाख लोग फर्जी तरीके से फ्री राशन वाली सुविधा का फायदा ले रहे हैं। इन सभी लोगों के राशन कार्ड को कैंसिल कर दिया जाएगा। करीब 10 लाख लोगों के राशन कार्ड को चिन्हित किया गया है। इन कार्ड को जल्द ही रद्द कर दिया जाएगा। सरकार ने इसकी लिस्ट तैयार कर ली है।
80 करोड़ लोगों को मिल रहा फ्री राशन
10 lakhs Ration Card to be Cancelled: आपको बता दें जिन भी लोगों का कार्ड फर्जी मिला है उन लोगों से सरकार की तरफ से वसूली भी की जाएगी। देशभर में इस समय करीब 80 करोड़ लोग फ्री राशन वाली सुविधा का फायदा ले रहे हैं। अपात्र राशन कार्ड धारकों को फ्री गेहूं, चावल और चने नहीं मिलेगा।
डीलर के पास भेजी जाएगी लिस्ट
10 lakhs Ration Card to be Cancelled: सरकार ने बताया है कि जो भी अपात्र लोग हैं उनकी पूरी लिस्ट डीलर के पास भेज दी जाएगी। इसके बाद में डीलर इन लोगों को राशन नहीं देंगे। डीलर नाम चिंहित कर ऐसे कार्ड धारकों की रिपोर्ट जिला मुख्यालयों को भेजेंगे। जिसके बाद इनके कार्ड रद्द कर दिये जाएंगे।
किन लोगों के कार्ड होंगे कैंसिल
10 lakhs Ration Card to be Cancelled: NFSA से मिली जानकारी के मुताबिक, जो भी कार्ड धारक इनकम टैक्स भरते हैं या फिर जिनके पास में 10 बीघा से ज्यादा जमीन है उन लोगों के नाम लिस्ट से काट दिए जाएंगे। ऐसे लोगों को फ्री राशन नहीं मिलेगा। वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो फ्री राशन लेकर व्यापार करते हैं। ऐसे लोगों को भी चिंहित किया है। इन लोगों के कार्ड को भी कैंसिल किया जाएगा।

Facebook



